By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2021
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 35,000 से अधिक लोगों का चालान किया गया और पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच कुल 35,325 चालान किए गए। इनमें से सामाजिक दूरी के नियमों उल्लंघन करने को लेकर 5,078 जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान किए गए। पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 प्राथमिकी दर्ज की गईं जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया।