दिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश और नौकरी के अवसरों के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में राजस्थान और गुजरात से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनील (24), पुष्पेंद्र कुमार (21), पवन सैनी (28), महाराज सिंह (26), सोलंकी किरण भाई (36), मंदीप कसवान (22), विकास कुमार (36) और लालू प्रसाद (36) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साइबर अपराध के पांच मामलों की गुत्थी सुलझाई गई। एनसीआरपी पोर्टल पर उनके खिलाफ कुल 72 शिकायतें पाई गईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे तीन तरीकों - ऑनलाइन तरीके से शेयर बाजार में निवेश, घर से काम करने के अवसर और सोशल मीडिया धोखाधड़ी के जरिये लोगों को ठग रहे थे।

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में 48 घंटे में दो रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार

ओडिशा में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

Mohammad Muizzu India Visit| भारत आने पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

हरियाणा : मामूली बात पर हुए झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या