Honey Singh को जान से मारने की धमकी मामले में एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस, IFSO ने गोल्डी बराड़ के वॉयस नोट को खंगालना शुरु किया

By रेनू तिवारी | Jun 22, 2023

गायक-रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिस गैंग के लोगों ने सिद्दू मूसेवाला की हत्या की थी यह धमकी भी उसी गैंग का नाम लेकर दी गयी हैं।अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और आगे की जांच शुरु कर दी हैं। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गायक-रैपर हनी सिंह द्वारा कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार पर वॉयस नोट्स और कॉल के जरिए धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया है।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह ने आरोप लगाया कि उनके प्रबंधक रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर एक धमकी भरा कॉल किया गया था, जहां फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। ताजा अपडेट के मुताबिक, स्पेशल सेल धमकी भरे वॉयस नोट्स और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच के लिए IFSO यूनिट की मदद ले रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और स्पेशल सीपी सेल एचजीएस धालीवाल इस मामले पर खुद नजर रख रहे हैं।


आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ वही गैंगस्टर है जिस पर सिद्धू मूसेवाला के मामले में भी हत्या का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी का पूरा नाम सतविंदरजीत सिंह है। उनका जन्म 1994 में हुआ था और वह बीए स्नातक हैं। वह वर्तमान में कनाडा में रहता है और पंजाब में एक मॉड्यूल के माध्यम से वहां से दूर रहकर काम करता है। बराड़ के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के कई मामले लंबित हैं। मूसेवाला हत्याकांड में दायर चार्जशीट के मुताबिक बराड़ इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था.


हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी!

गायक-रैपर के प्रबंधक को उसी नंबर से जबरन वसूली के लिए यादृच्छिक कॉल और वॉयस संदेश प्राप्त हुए। शिकायत के आधार पर, स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 (जबरन वसूली के लिए व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। आयोजित किया जा रहा है, अधिकारी ने कहा।


पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा, मुझे और मेरे स्टाफ को गोल्डी बरार के नाम से धमकी भरे फोन आए। मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुझे सुरक्षा मुहैया कराने और मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। मुझे अपने कार्यकाल में पहली बार धमकी मिली है। जीवन और मैं डरा हुआ हूं। हमें कुछ वॉयस नोट्स भी मिले। हमें ये धमकियां अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से मिलीं।


यो यो हनी सिंह को ब्राउन रंग, देसी कलाकार और लुंगी डांस जैसे गानों के लिए जाना जाता है।


प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash: विमान के ब्लैक बॉक्स से हैरान करने वाले खुलासे, कैसे बची 29 लोगों की जान?

Delhi में बारिश के कारण विजिबिलिटी हुई कम, Flight Operation पर हुआ असर, Airport ने दी जानकारी

रन नहीं बना पाने और फॉर्म से बाहर होने में अंतर है: स्मिथ

Jammu and Kashmir के विकास में रहा था Manmohan Singh का विशेष योगदान, फारूक अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सहित कश्मीरी नेताओं ने किया याद