जीता दिल! कोरोना मरीजों को ऑक्‍सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रही दिल्ली पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शहर के जनकपुरी इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के लिए बुधवार को ऑक्सीजन के 11 सिलेंडर की व्यवस्था की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमरलीला अस्पताल से सुबह नौ बजे एक कॉल आयी थी और बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार जल्द ही खत्म होने वाला है। पुलिस के मुताबिक, अस्पताल ने बताया कि वहां पर कोविड-19 के 32 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोवैक्सीन दो बार उत्परिवर्तन कर चुके कोरोना वायरस के प्रकार को भी बेअसर करती है: ICMR

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रशांत प्रिया गौतम ने बताया, ‘‘पुलिस ने स्थानीय ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क किया और ऑक्सीजन आपूर्ति कराने में मदद की। तीन अलग-अलग स्थानों कीर्ति नगर, गोल मार्केट और मायापुरी से अस्पताल के लिए 11 सिलेंडर का इंतजाम किया गया।’’ पुलिस ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वह अस्पताल और ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के साथ संपर्क में है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स