दिल्ली: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 4,500 से अधिक चालान किए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2025

दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान किए, जिनमें से 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चालान की संख्या में पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने बताया कि इस बार नये साल के जश्न के दौरान कोई घातक दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा, “हमने पूरे शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात के सुचारू संचालन और नियमन के लिए व्यापक व्यवस्था की थी। राष्ट्रीय राजधानी में गाड़ियों की जांच भी बढ़ा दी गई थी।”

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299चालकों पर कार्रवाई की गई थी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात मुख्यालय) सत्यवीर कटारा ने बताया कि मंगलवार को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया। कटारा ने कहा, “विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघनों के लिए कुल 4,583 चालकों का चालान किया गया जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 558, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के 205, दो पहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठाने के 35 तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने के 648 चालान शामिल हैं।

इसके अलावा पुलिस ने अनुचित पार्किंग के लिए 1,698 चालान और काले शीशों के लिए 106 चालान किए हैं। साल 2023 के अंतिम दिन घातक सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 2024 के अंतिम दिन दुर्घटना में कोई मौत नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है