दिल्ली सरकार करेगी कोविड-19 के अधिक-से-अधिक टेस्ट, वेतन के अलावा सभी सरकारी खर्च बंद

By अनुराग गुप्ता | Apr 09, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को राष्ट्रीय राजधानी में फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मंत्रियों के अलावा शीर्ष अधिकारियों की एक खास बैठक आयोजित की थी। जहां पर उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: केजरीवाल ने मंत्रियों एवं अधिकारियों की बैठक बुलायी 

मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल कोरोना वायरस से निपटने पर अपना पूरा ध्यान लगाया हुआ है। उनका साफ कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कुछ भी खर्च नहीं होगा और यदि ऐसा करना जरूरी भी हो तो वित्त विभाग की अनुमति से किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि विभागों द्वारा कोई अन्य खर्च नहीं किया जा सके।

हालांकि सरकार को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि लॉकडाउन की वजह से रेवेन्यू पैदा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्हें अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 5200 मामले, लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार 

कोरोना से निपटना है पहली प्राथमिकता

दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस को समाप्त करनी है और वह सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील भी कर चुके हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने कोरोना की चेन को समाप्त करने के लिए 21 दिन को लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब वह हालातों की समीक्षा कर रहे हैं। जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। वहीं, अरविंद केजरीवाल सरकार ने तो बीते दिनों मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है। क्योंकि केजरीवाल का मानना है कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है।

तमाम तरह के खर्च को रोककर दिल्ली सरकार कोरोना को खत्म करने का प्रयास कर रही है और इसके लिए केजरीवाल ने पहले ही 5-टी का ऐलान कर दिया है। इनमें टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार), टीम-वर्क (मिलकर काम करना) और ट्रैकिंग (नजर रखना) हैं। 

इसे भी पढ़ें: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर ट्रंप ने दी चेतावनी, दिल्ली ने कहा मामला-दर-मामला होगा फैसला 

अत्यधिक प्रभावित इलाकों में होगी टेस्टिंग

पहले टी के तहत अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि शहर के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है। जबकि देश में 5000 से अधिक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

दक्षिण कोरिया की तर्ज पर केजरीवाल भी दिल्ली में अधिक से अधिक टेस्ट करके कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करेंगे। माना जा रहा है कि शुक्रवार 10 अप्रैल से दिल्ली सरकार जांच की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इसीलिए उन्होंने तमाम तरह के खर्चों पर रोक लगा दी है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार कोरोना वायरस की जांच में और तेजी लाएगी: अरविंद केजरीवाल 

कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को केजरीवाल सरकार ने सील कर दिया है। जिसके बाद ऐसे क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते हैं। 

1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नयी दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली।

2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नयी दिल्ली की पूरी प्रभावित गली। 

3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका। 

4. दीनपुर गाँव 

5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 

6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र। 

7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी। 

8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी दिल्ली 

9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली 

10. खिचड़ीपुर की गलियाँ जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है। 

11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092। 

12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन, दिल्ली 

13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली 

14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली 

15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली। 

16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 110092। 

17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन 

18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी 19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी 

20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी।

 

इसे भी देखें : Delhi, Noida समेत UP के ये सभी इलाके आधी रात से पूरी तरह सील

 

प्रमुख खबरें

अमित शाह के ‘निधन’ की फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2024 में 114 दुर्दांत अपराधियों को पकड़ा

देश की प्रगति विरोधी ताकतों को हराने के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से काम करें: उपराष्ट्रपति

Veer Bal Diwas 2024: वीर बाल दिवस पर जानें उन साहिबजादों के बारे में, जिनकी शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है ये दिन