By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2020
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पतालों से कोरोना वायरस रोगियों को छोड़कर बाकी सभी मरीजों को रविवार तक अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव विजय देव ने संभागीय आयुक्त और स्वास्थ्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि गैर-कोविड-19 रोगियों को निर्बाध उपचार मिले और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा इसकी अनदेखी न की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के विशेष अस्पतालों से सभी गैर-कोविड-19 रोगियों को 19 अप्रैल तक अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।’’
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के 36 अस्पताल हैं और उनमें से कुछ, मसलन लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को केवल कोरोना वायरस रोगियों के लिए निर्धारित किया गया है। देव ने कहा कि सीलमपुर, सीमापुरी, चांदनी महल और खिड़की एक्सटेंशन जैसे गंभीर रूप से संक्रमित क्षेत्रों में सामुदायिक, धार्मिक और राजनीतिक नेताओं के माध्यम से सामाजिक मेलजोल को कम करने की पहल को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने चाहिए। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 1,707 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई।
इसे भी देखें : Plasma Therapy क्या है, क्या सचमुच यह Corona Virus को हराने में सक्षम है