By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2022
नयी दिल्ली। केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रगति मैदान सुरंग निर्माण के लिए उसने अपने हिस्सा का 20 फीसदी धन देने से इंकार कर दिया जिसके कारण परियोजना के रूकने की नौबत आ गयी।
गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार सुबह प्रगति मैदान के नीचे बनी दिल्ली की पहली सुरंग सड़क और मथुरा रोड तथा भैरव रोड पर पांच अंडरपास के उद्घाटन समारोह में उक्त बात कही। तालियों की गूंज के बीच गोयल ने कहा, ‘‘जब राज्य सरकार ने परियोजना के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं जतायी तो, प्रधानमंत्री ने कहा कि परियोजना का पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं परियोजना को समय पर पूरा करने का श्रेय प्रधानमंत्री को देता हूं जो लोगों का जीवन आसान बनाने के तरीके तलाशते रहते हैं।’’ लोगों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि शुरुआत में परियोजना का वित्त पोषण केन्द्र और दिल्ली सरकार साथ मिलकर करने वाले थे, 80 फीसदी हिस्सा केन्द्र सरकार को जबकि 20 फीसदी हिस्सा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार को देना था।