भगवान राम से प्रेरणा लेकर दिल्ली सरकार लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रही: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को यहां लाल किले पर दशहरा समारोह में शामिल हुए और कहा कि उनकी सरकार भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रही है।

लाल किला मैदान पर लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दिल्ली में हर किसी को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं भी मिले।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘भगवान राम हमारे आदर्श हैं। उनके जीवन और राम राज्य की उनकी अवधारणा से बहुत कुछ सीखने को है। हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोए और सभी को दिल्ली में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली मिले।’’

केजरीवाल ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनकी भलाई और खुशी के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम से प्रेरणा लेते हुए और आपका बेटा होने के नाते, मैं आपकी समस्याओं का हल करने का प्रयास कर रहा हूं। फिर भी, अगर कुछ करना बाकी है, तो मैं आपसे माफी मांगता हूं।’’ कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री को ‘गदा’ देकर सम्मानित किया गया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स