दिल्ली हिंसा : शाहरुख की जमानत याचिका पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब तलब किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस के एक कांस्टेबल पर कथित रूप से बंदूक तानने वाले शाहरूख पठान की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से जवाब मांगा है। याचिका में पठान ने दावा किया है कि जेल में बड़ी संख्या में कैदी हैं और वहां कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का जोखिम बहुत अधिक है। अतिरिक्ति सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार मल्होत्रा ने मामले के जांच अधिकारी को नोटिस जारी कर आठ मई तक जमान याचिका पर जवाब देने को कहा है। पठान के मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता असगर खान ने आरोपी के लिये जमानत की मांग करते हुये दलील दी कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने में दो दिन की देरी की गयी।

इसे भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख ने कोरोना के डर से डाली जमानत याचिका

अधिकवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जेल में रहना असुरक्षित है क्योंकि वहां भीड़ के कारण सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन करना संभव नहीं है। आरोपी ने जमानत की मांग करते हुये कहा है कि उसे जेल में रहते अब एक महीने से अधिक हो गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को निचली अदालत से कहा था कि अगर पठान जमानत याचिका दायर करता है तो यह सुनिश्चित किया जाये कि उसकी सुनवाई दो दिन के अंदर हो। उच्च न्यायालय के इस निर्देश के बाद खान ने जमानत याचिका वापस ले ली और जमानत याचिका के साथ सत्र अदालत जाने की छूट मांगी थी।

खान ने उच्च न्यायालय से कहा था कि जमानत याचिका पहले निचली अदालत में ही दायर की गयी थी लेकिन इसे सुनवाई के लिये इस आधार पर नहीं लिया गया कि यह मामले में कोई जल्दबाजी नहीं है। पठान :23: को तीन मार्च को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस के निहत्थे हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर बंदूक ताने हुये पठान की तस्वीर वायरल हो गयी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दं​ड संहिता की विभिन्न धाराओं एवं शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने कहा कि जिस बंदूक का इस्तेमाल पठान ने किया था उसे बरामद कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत