दिल्ली की अदालत ने हत्या के प्रयास के लगभग छह वर्ष मामले में चार लोगों को दोषी करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

दिल्ली की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के लगभग छह वर्ष पुराने एक मामले में चार लोगों को दोषी ठहराया है और इस संबंध में गवाहों के बयान के मद्देनजर अपराध में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी न होने को अप्रासंगिक बताया।

अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने यह साबित किया कि आरोपियों ने मिलकर दो लोगों पर जानलेवा हमला किया और वे (आरोपी) इस बात का तार्किक कारण नहीं बता पाये कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार गोविंदपुरी थाने में दर्ज किये गये इस मामले की सुनवाई कर रहे थे।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, कुमार देव, कैलाश सिंह, पूरन मल और ललित ने 17 फरवरी 2018 को अमित और धीरज पर जानलेवा हमला किया जब वे एक जगह पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में जश्न मना रहे थे। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अदालत ने 19 अक्टूबर को अपने आदेश में कहा, ‘‘इस मामले में अपराध में इस्तेमाल हथियार (चाकू) की बरामदगी न होना कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि घायल गवाहों की प्रत्यक्ष गवाही आरोपी व्यक्तियों के अपराध को साबित करने के लिए काफी है। उनकी गवाही अभियोजन पक्ष के मामले की सत्यता की सबसे बड़ी गारंटी है क्योंकि वे घायल हुए।’’

अदालत ने कहा कि वह बचाव पक्ष की इस दलील से सहमत नहीं है कि आरोपियों को झूठा फंसाया गया है। उसने कहा कि यह साबित हो गया है कि अमित पर किसी भारी चीज से वार किया गया और धीरज पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया जिससे कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Defence Reforms, China-Taiwan, Russia-Ukraine War और Myanmar Situation से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

पीड़ितों से माफी मांगी है, आतंकियों से नहीं, विपक्ष की आलोचना के बीच बोले CM बीरेन सिंह

Bhopal Union Carbide Waste Disposal: जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर में जबरदस्त बवाल, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Kahwa Man के नाम से मशहूर हैं Mushtaq Akhoon, 16 सामग्रियों को मिलाकर बनाते हैं Kashmiri Kahwa