Delhi Air pollution: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, पर्यावरण मंत्री का भी आया बयान

By अंकित सिंह | Nov 21, 2024

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर बनी रहने के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के समय में बढ़ोतरी की घोषणा की। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकारी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुले रह सकते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए कर्मचारी वाहनों को पूल कर सकते हैं और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Business affected| दिल्ली के AQI बढ़ने से कारोबार हुआ प्रभावित, मांग में आई भारी कमी


आदेश में कहा गया है कि इन उपायों को मंत्रालयों/विभागों/संगठनों द्वारा अपनी कार्यात्मक आवश्यकताओं के अनुसार अपनाया जा सकता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि इसका किसी भी तरह से दक्षता और उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर गौर कर रहे हैं। इसमें शामिल सभी मंत्रालय एक-दूसरे के साथ समन्वय कर रहे हैं। पिछले 2 महीने से मॉनिटरिंग के लिए बैठकें भी हो रही हैं। हम GRAP दिशानिर्देशों को भी ठीक से लागू कर रहे हैं। 


 

इसे भी पढ़ें: Delhi Air Pollution को देखते हुए बड़ा फैसला, Gopal Rai ने कहा- 50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम


केंद्र के प्रदूषण निगरानी निकाय ने बुधवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) में संशोधन किया तथा उसके तीसरे और चौथे चरण के तहत दिल्ली एवं एनसीआर के जिलों में विद्यालयों को बंद रखना अनिवार्य कर दिया। पूर्व में, इन उपायों को लागू करने का फैसला राज्य सरकारों के विवेक पर छोड़ दिया जाता था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनीसीआर) और उसके आसपास के क्षेत्रों में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप में संशोधन किया तथा उसके तीसरे और चौथे चरण के तहत दिल्ली एवं एनसीआर के जिलों -- गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर-- में विद्यालयों को बंद रखना अनिवार्य कर दिया। 

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा