दिवाली आने में लगभग 20 दिनों का समय शेष बचा है। मगर दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली की हवा जहरीले होने लगी है। दिल्ली में आम जनता के लिए सांस लेना दुभर हो गया है। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आम जनता के लिए सांस लेना दूभर होने लगा है।
वही सफर के आंकड़ों की माने तो रविवार दोपहर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 पर रही जो की सुबह 266 पर बना हुआ था। इसी के साथ वायु गुणवत्ता गिरकर बहुत खराब श्रेणी में चली गई है। बता दे कि दिल्ली में रविवार की सुबह है वायु गुणवत्ता 266 दर्ज की गई थी जबकि इससे पहले शनिवार को यह स्तर 173 पर बना हुआ था।
सफर की ताजा आंखों की माने तो दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता रविवार दोपहर को 330 पर रही जो बेहद खराब स्थिति है वही नई दिल्ली में आईजीआई टर्मिनल t3 पर वायु गुणवत्ता सुबह 276 के मुकाबले 313 रही जो बहुत खराब स्थिति मानी जाती है।
आंकड़ों के मुताबिक इंडिया गेट के पास करते हुए पथ पर एक यूआई 266 दर्ज हुआ। दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाकों में भी वायु गुणवत्ता खराब और मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है।
आंकड़ों के अनुसार नोएडा में 290 (खराब), गुरुग्राम में 152, आनंद विहार में 345, आरटीओ पर 309, न्यू मोती बाग में 360, द्वारका सेक्टर 8 में 313 स्तर पर दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 11 बजे 292 रहा। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा , 51 से 100 के बीच संतोषजनक , 101 से 200 के बीच मध्यम , 201 से 300 के बीच खराब , 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
तापमान भी रहा कम
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में दिन के समय आसमान साफ रहने तथा शाम या रात में बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 83 फीसदी रही।