Delhi AIIMS का सर्वर घंटों तक रहा बंद, पंजीकरण कराने में हुई असुविधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2023

 दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर बुधवार दोपहर से बृहस्पतिवार दोपहर तक कथित तौर पर ठप रहा जिससे अस्पताल के आपातकालीन और बाह्म रोगी विभाग (ओपीडी) में चिकित्सकों एवं मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

एम्स प्रशासन ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया एम्स सर्वर और ई-हॉस्पिटल को रखरखाव के लिए बंद किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें फाइल एवं मेडिकल रिपोर्ट देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जबकि मरीजों को पंजीकरण एवं जांच कराने में असुविधा हुई।

इस संबंध में एक वरिष्ठ चिकित्सक ने दावा किया, सर्वर बंद होने से आपातकालीन विभाग और ओपीडी का कामकाज बाधित हो गया। नए मरीजों का पंजीकरण नहीं हो सका, जांच रिपोर्ट डाउनलोड नहीं हो सकी और बार कोड न बनने से जांच नहीं हो सकी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi ने लेक्स फ्रिडमैन से की लंबी बातचीत, पॉडकास्ट में बचपन से लेकर आरएसएस तक कई विषयों पर की बात

क्या आपको भी हो गया है डायरिया तो इन 5 नेचुरल ड्रिंक का सेवन करें, जल्द मिलेगी राहत

North Macedonia के नाइट क्लब में आग लगने से मरने वालों की संख्या 59 हुई

बीजेपी विधायक Asha Nautiyal ने की केदारनाथ में गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध की मांग, हरीश रावत ने साधा निशाना