Dalai Lama से मिलने के लिए अमेरिकी सांसदों का शिष्टमंडल अगले सप्ताह आएगा भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

अमेरिकी संसद में प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल और सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी अगले सप्ताह धर्मशाला में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलने के लिए आने वाले अमेरिकी सांसदों के शिष्टमंडल का हिस्सा होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिष्टमंडल 18 और 19 जून को धर्मशाला में रहेगा और इसमें अमेरिका के दोनों राजनीतिक दलों के सांसद होंगे। अमेरिकी सांसदों की धर्मशाला की यह यात्रा चिकित्सा उपचार के लिए दलाई लामा की पूर्व निर्धारित अमेरिका यात्रा से पहले हो रही है।

अमेरिका संसद में इस महीने एक विधेयक पारित किया गया है जिसमें तिब्बत की स्थिति और शासन पर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया गया है। इसमें चीन से दलाई लामा के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का भी आह्वान किया गया है।

प्रमुख खबरें

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

Sunak ने स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए, कहा: हिंदू धर्म से मुझे प्रेरणा मिलती है

पेरिस ओलंपिक में पदक का रंग बदलने को बेताब Lovlina, टोक्यो में जीता था कांसा

Sable ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया