By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को पश्चिमी क्षेत्र सहित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई सीमावर्ती बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं। सरकार के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कई पुलों का डिजिटल उद्घाटन किया जाएगा।
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पांच मई को शुरू हुए गतिरोध के बाद भी सरकार ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से कहा था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास स्थित क्षेत्र में अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को जारी रखे। सिंह ने लद्दाख समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।