राजनाथ सिंह ने BRO के साथ की समीक्षा, कहा- सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों, पुलों के निर्माण में लाई जाएगी तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2020

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा से जुड़ी निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पिछले आठ हफ्तों से सीमा गतिरोध चल रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में लद्दाख क्षेत्र सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बुनियादी ढांचे से संबंधित जारी परियोजनाओं की स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया। 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ गृह मंत्री शाह ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

इस क्षेत्र में 5 मई को गतिरोध शुरू होने के बाद, सरकार ने बीआरओ को पूर्वी लद्दाख में अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को जारी रखने के लिए कहा था। राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद ट्विटर पर कहा, ‘‘सीमा सड़क संगठन की जारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आज एक बैठक में समीक्षा की गई। बीआरओ सराहनीय कार्य कर रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रणनीतिक सड़कों, पुलों और सुरंगों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। बीआरओ इस लक्ष्य के लिए दृढ़ता से काम कर रहा है।’’ बैठक में रक्षा सचिव अजय कुमार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा