शाहरुख नहीं सलमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं दीपिका पादुकोण, बीच में आ गयी थी ये अड़चन

By रेनू तिवारी | Jun 13, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। दीपिका ने अपने जबरदस्त अभिनय के दम में सिनेमा में एक बड़ा नाम बनाया हैं। आज दीपिका उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपने दम पर फिल्म हिट करवा सकती हैं। दीपिका पादुकोण की जोड़ी रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काफी पसंद की जाती हैं। जल्द ही दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या आपने देखी इम्तियाज अली की कॉलेज एल्बम? किसी हीरो से कम नहीं थे निर्देशक! 

हाल ही नें एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने डेब्यू के दिनों के बारें में एक खुलासा करते हुए कहा कि शाहरुख खान से पहले मैं सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी। जी हां बॉलीवुड में आने से पहले मुझे सलमान खान के साथ फिल्म करने का मौका मिला था लेकिन मैं उस वक्त पूरी तरह से सलमान के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार नहीं थी। मुझे अपने एक्टिंग स्कील पर अभी और भी काम करना था। इस लिए मुझे उस वक्त सलमान खान के साथ फिल्म करने से इंकार करना पड़ा। मैं उस ऑफर के लिए आज भी उनकी आभारी हूं। 

इसे भी पढ़ें: अनुराग कश्यप का खुलासा! कॉलेज में साथ पढ़ने के बाद भी आज तक क्यों नहीं किया शाहरुख खान के साथ काम

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उस समय 80 करोड़ की कमाई की थी और साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। साथ ही उनकी खूबसूरती के लोग कायल हो गये थे। फिलहाल इस समय दीपिका अपने पति के साथ घर पर वक्त बिता रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

भूलकर भी बॉडी पर इन चीजों का इस्तेमाल न करें, स्किन हो सकती है डैमेज

पुणे के स्कूल के प्राधानाचार्य की पिकनिक के दौरान डूबने से मौत

Weekly Horoscope 30 December to 5 January 2025 | जानें कैसा होगा नये साल का पहला सप्ताह, सभी राशियों के लिए ये रहा राशिफल

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर सियासत, राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया अपमान का आरोप, BJP का पलटवार