By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 28, 2024
चाहे महिलाएं और पुरुष स्किन केयर का सभी ख्याल रखते हैं। ऐसे में कई लोग जाने-अनजाने में स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद तो लेते हैं, लेकिन बाद में यह बॉडी को नुकसान भी करता है। कई बार तो लोगों से सुनकर ही लोग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करने लगते हैं। लेकिन वो लोग यह नहीं जानते है ये हमारी स्किन को खराब भी कर सकती है। ऐसे में आप भी बिना एक्सपर्ट सलाह लिए स्किन पर यूज न करें। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिनका प्रयोग नहीं कर रहे हैं।
बॉडी पर इन चीजों का यूज न करें
फुट स्पून का इस्तेमाल न करे
एड़ियों को घिसने के लिए लोग फुट स्पून का इस्तेमाल करते हैं। इसके प्रयोग से आपकी एड़ियां फट जाएगी। इसके बजाय आप पैर साफ करने के लिए कुछ देर गुनगुने पानी या गर्म पानी में अपने पैरों को डालकर रखें। फिर आप इसे तौलिया से सूखा लें और अब आप फुट क्रीम लगा सकते है।
लूफाह इस्तेमाल करना
शरीर से मैल हटाने के लिए हम सभी लूफाह का प्रयोग करते हैं। हर घर में लूफाह का प्रयोग होता है। इसका अधिक इस्तेमाल करना नुकासनदायक हो सकता है। अगर आप सेंसिटिव पार्ट्स पर लूफाह से रगड़कर प्रयोग करते हैं, तो यह आपके स्किन को डार्क कर सकता है।
फेस क्लीनर का प्रयोग न करना
जो लोग अपने चेहरे की सॉफ्ट स्किन को साफ करने के लिए फेस क्लीनर जैसी मशीन का इस्तेमाल करते हैं। लोगों का मानना है कि इस मशीन के इस्तेमाल से डीप क्लीन किया जा सकता है। मगर आपको अपने चेहरे की मुलायम त्वचा को साफ के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्यूटिकल कटर का प्रयोग न करें
नाखूनों के पास की स्किन को कट करने के लिए क्यूटिकल कटर का प्रयोग करते होंगे, लेकिन आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। नाखूनों के लिए जरुरी होते हैं क्यूटिकल इनको नहीं काटना नहीं चाहिए।