Singham Again First Look । स्पाई यूनिवर्स के बाद अब कॉप यूनिवर्स में Deepika Padukone की एंट्री, Lady Singham बनकर उड़ाएगी दुश्मनों के छक्के

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Oct 15, 2023

Singham Again First Look । स्पाई यूनिवर्स के बाद अब कॉप यूनिवर्स में Deepika Padukone की एंट्री, Lady Singham बनकर उड़ाएगी दुश्मनों के छक्के

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एंट्री होने वाली है। दीपिका अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' से रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में कदम रखेंगी। फिल्म में अभिनेत्री शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाती नजर आएँगी। आज नवरात्रि के खास मौके पर शेट्टी ने फिल्म से दीपिका का पहला लुक जारी कर दिया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में अभिनेत्री पुलिस की यूनिफार्म में जबरदस्त लग रही हैं। बता दें, इससे पहले दीपिका यश राज प्रोडक्शन की फिल्म 'पठान' में एक जासूस की भूमिका निभा चुकी हैं। ऐसे में अभिनेत्री को एक पुलिस की भूमिका निभाते हुए देखने के लिए दर्शक बड़े बेसब्र नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Salaar का प्रचार शुरू होने से पहले सोशल मीडिया से गायब हुए Prabhas! इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ Hack या अभिनेता ने इसे खुद किया Deactivate?


रोहित शेट्टी ने जारी किया दीपिका पादुकोण का पहला लुक

नवरात्रि के खास मौके पर रोहित शेट्टी ने फिल्म 'सिंघम अगेन' का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें दीपिका पादुकोण पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में, दीपिका लाशों के ढेर पर बैठी हुईं हैं और उन्होंने एक अपराधी को बालों से पकड़ रखा है और दूसरे हाथ से उसके मुँह पर बंदूक तानी हुई है। दूसरी तस्वीर में, अभिनेत्री के चेहरे का क्लोज अप है। अभिनेत्री के पहले लुक को शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा, 'नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी... मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी से... शक्ति शेट्टी... मेरी लेडी सिंघम... दीपिका पादुकोण से।'


 

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद Lakme Fashion Week में शोस्टॉपर बनी Parineeti Chopra, चूड़ा और सिन्दूर रैंप वॉक के दौरान किया फ्लॉन्ट


लेडी सिंघम के लुक के कायल हुए सेलिब्रिटीज

दीपिका पादुकोण का लेडी सिंघम वाला लुक सामने आते ही वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे अभिनेत्री के इस लुक के दीवाने हो गए। उन्होंने तस्वीरों पर कमेंट कर के दीपिका की जमकर तारीफ की। अभिनेत्री के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने फायर वाले इमोजी के साथ लिखा, 'आली रे आली, आग लगा देगी।' रणवीर के अलावा आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर समेत अन्य सितारों ने दीपिका की तस्वीरों पर फायर वाले इमोजी कमेंट किए। वहीं अभिनेता अजय देवगन ने दीपिका की इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और अभिनेत्री का अपनी स्क्वाड में स्वागत किया।

प्रमुख खबरें

एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत, PBKS फ्रेंचाइजी ने मजेदार अंदाज में कसा तंज

BCCI Central Contract: ईशान किशन को नहीं मिलेगी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, करना होगा अभी और इंतजार

Jan Gan Man: Waqf Bill का विरोध कर रहे लोग जरा इस विधेयक के प्रावधानों को यहां पढ़ लें, मन का सारा गुस्सा ठंडा हो जायेगा

साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल कोच ने दिया इस्तीफा, रॉब वाल्टर के कार्यकाल में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन