बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण ने पूरे किए 13 साल, सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम

By रेनू तिवारी | Nov 09, 2020

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 9 नवंबर, 2007 को फिल्म ओम शांति ओम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में अपने डेब्यू के 13 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है। दीपिका पादुकोण ने नाम बदलकर शांतिप्रिया रखा है। फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण ने शांति प्रिया का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया था।

इसे भी पढ़ें: एनसीबी ड्रग्स मामले में फिर एक्टिव! नाडियाडवाला के बाद अर्जुन रामपाल और गर्लफ्रैंड को समन जारी 

 

यहां देखें दीपिका पादुकोण की प्रोफाइल 

https://twitter.com/deepikapadukone?s=20

  

फिल्म ओम शांति ओम एक पुनर्जन्म की कहानी थी, जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि फराह खान ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। ओम शांति के लिए ओम दीपिका ने कथित तौर पर स्क्रीन टेस्ट नहीं दिया था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माताओं की याचिका पर रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ से मांगा जवाब  

 दीपिका ने ओम शांति ओम के लिए सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था और फिल्मों से एक शानदार यात्रा की शुरुआत की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इस जोड़ी ने फराह के एक और निर्देशन- हैप्पी न्यू ईयर के साथ-साथ रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी रोमांस किया। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जल्द ही बॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म के लिए फिर से मिल सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है