दिल्ली में बढ़ने लगा मौत का आंकड़ा, 11486 कोरोना के नए मामले, मुंबई में 3568 केस

By अंकित सिंह | Jan 22, 2022

देश में कोरोना वायरस अपने चरम पर है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में मामलों की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि मौत के आंकड़े कम आ रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का कहर दिखाई दे रहा है। यहां मौत के आंकड़े डराने लगे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की जान गई है। 5 जून के बाद 1 दिन में यह सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। 5 जून को 48 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 14802 लोग स्वस्थ हो गए जबकि संक्रमण दर 16.36% है। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 58593 है। देश के दूसरे महानगर की बात करें तो मुंबई में कोरोना वायरस की रफ्तार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 3568 कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं जो कि कल के मुकाबले काफी कम है। हालांकि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 10 लोगों की मौत भी हुई है। फिलहाल वहां सक्रिय मामलों की संख्या 17497 है। भले ही मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पुणे में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की बैठक में फैसला, रोड शो और रैली पर अभी भी जारी रहेगी पाबंदी


दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों के लिए एसओपी तय किया

राज्यों को बहुत कम समय में आंकड़े देने वाली प्रयोगशालाएं तथा जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर कोरोना वायरस के मरीजों को पृथक करना दिल्ली सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का हिस्सा हैं। पिछले सप्ताह जारी एक आदेश में, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उसने कोविड-देखभाल केंद्रों के लिए एसओपी तैयार किए हैं, जिसमें रोगियों की टेलीकॉलिंग से संबंधित दिशानिर्देशों पर अमल भी शामिल है। एसओपी के तहत प्रयोगशालाओं को 20 घंटे के भीतर राज्य कोविड-19 प्रतिक्रिया केंद्र को वास्तविक समय आधारित आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्हें कोरोना के मामलों को जिला, विधानसभा क्षेत्र और वार्ड आदि के आधार पर पृथक करने को भी कहा गया है।

प्रमुख खबरें

Kasba Peth सीट से भाजपा ने Hemant Rasane को दिया टिकट, उपचुनाव में कांग्रेस ने ढ़हाया था बीजेपी का किला

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव

Khadakwasla विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई, विधायक Bhimrao Tapkir को भाजपा ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत