By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता दिख रहा है जहां घातक विषाणु से मरने वालों की संख्या 29 दर्ज की गई। यह संख्या हाल के हफ्ते में सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2744 हो गई है जबकि पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 78,497 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 433 नये मामले सामने आए और 29 लोगों की इससे मौत हो गई। मरने वालों में 26 लोग विषाणु के केंद्र हुबेई और इसकी राजधानी वुहान से थे।
इसे भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के सऊदी अरब के पवित्र स्थान मक्का जानें पर लगी रोक, जाने वजह
चीन से बाहर कोरोना वायरस का सर्वाधिक प्रभाव ईरान में है। ईरान में कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें सात लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहानपोर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस विषाणु से पीड़ित 106 और मामलों की पुष्टि हुई है जिससे पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। चीन के बाद यह कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है।
ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को वहां के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं। साथ ही अधिकारी तेहरान से पहुंचे सैकड़ों लोगों की जांच में जुट गए हैं। पाकिस्तान ने संक्रमण के डर से ईरान के साथ जमीन और रेल संपर्क पहले ही बंद कर दिया है।
संयुक्त विमानन सचिव अब्दुल सत्तार खोखर ने बताया, ‘‘विमानन विभाग ने पाकिस्तान और ईरान के बीच 27- 28 फरवरी की मध्य रात्रि से अगले नोटिस तक सभी सीधी उड़ानों को बंद करने का निर्णय किया है।’’सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के डर से इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल पर ‘‘उमरा’’ तीर्थयात्रा के लिए वीजा देना बंद कर दिया है। मक्का और मदीना शहरों में आने के लिए हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को वीजा देने वाले सऊदी अरब ने पर्यटकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर दिया है। सऊदी अरब में इस विषाणु के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन पड़ोसी देशों में इसके प्रसार पर इसने चिंता जाहिर की है और कहा कि पाबंदियां अस्थायी हैं।
इसे भी पढ़ें: जापान क्रूज़ पर सवार 119 भारतीयों, पांच विदेशियों को लेकर लौटा एअर इंडिया का विमान
इस्टोनिया में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति इस्टोनिया का स्थायी निवासी है लेकिन ईरान का नागरिक है और एक दिन पहले ही ईरान से लौटा है। सामाजिक मामलों के मंत्री टेनेल कीक ने लोक प्रसारक ईआरआर से कहा, ‘‘यह व्यक्ति इस्टोनिया का स्थायी निवासी है लेकिन नागरिक नहीं है। वह बुधवार की शाम बाल्टिक देश पहुंचा।’’ उन्होंने कहा कि ईरानी नागरिक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस का खतरा ‘‘निर्णायक बिंदु’’ पर है और इसने प्रभावित देशों से अपील की कि बीमारी पर काबू पाने के लिए ‘‘त्वरित कार्रवाई’’ करें। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस घेब्रेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निर्णायक मोड़ पर पहुंच गए हैं।’’चीन में विषाणु के नये मामलों में कमी आने का जिक्र करते हुए टेडरोस ने कहा, ‘‘दुनिया के शेष हिस्से में क्या हो रहा है उसे लेकर हमारी सबसे बड़ी चिंता है।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में कोरोना वायरस के खतरे को तवज्जो नहीं दी जबकि दुनिया भर में संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है। ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसके और खराब होने की आशंका है, इसके और खराब होने की आशंका है लेकिन कुछ भी अपरिहार्य नहीं है।’’उनके बयान अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों की अपील के विपरीत है जिन्होंने अमेरिका के लोगों से कहा है कि सामूहिक रूप से एकत्र होने से बचें और घर से काम करें। अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: वुहान से निकाले गए 76 भारतीयों, 36 विदेशियों को आईटीबीपी केंद्र ले जाया गया
कोरोना वायरस के खतरे के बीच वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक चर्च लेनटन के पहले दिन आयोजित होने वाले एश वेडनसडे रिवाज को परम्परागत रूप से मनाया। वहीं उत्तरी इटली में अन्य प्रार्थना सभाओं को रद्द कर दिया गया। फ्रांसिस और काफी संख्या में पादरी, बिशप और कार्डिनल रोम ने एवेन्टाइन हिल से पांचवीं सदी के सांता सबीना बैसिलिका तक भव्य जुलूस निकाला। न तो पादरियों और न ही श्रद्धालुओं ने मास्क लगाए। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 440 से अधिक हो गई है।