आंध्र में बस के घाटी में गिर जाने के कारण एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2016

राजमुंदरी। आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के मरेडुमिली में घने वन इलाके की एक घाटी में आज एक यात्री बस गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रही 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और 30 अन्य यात्री घायल हो गये। मेरूडुमिली थाना के सब इंस्पेक्टर डी रमेश बाबू ने बताया कि यह हादसा जिले के रामपचोडवरम संभाग में सुबह करीब पांच बजे हुयी। तेलंगाना के भद्राचलम में राम मंदिर से 35 श्रद्धालुओं को लेकर बस उत्तर प्रदेश के वाराणसी लौट रही थी।

 

जिस समय हादसा हुआ उस समय पीड़ित यहां गोदावरी के पुष्कर घाट में पवित्र स्नान करने के लिए जा रहे थे। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जब बस मरूडुमिली वन इलाके में टाइगर कैम्प पहुंची तब एक मोड़ पर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस घाटी में जा गिरी। उन्होंने बताया कि 30 घायलों को रामपचोडवरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है जबकि बस में सवार चार अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आयी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स