स्कूल के दरवाजे से लटका हुआ मिला युवक का शव, मृतक की पत्नी व बच्चे लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक का शव स्कूल के दरवाजे पर फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक,घटना जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर रानीगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में स्थित एक स्कूल की है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह नें बताया कि नरहरपुर गांव स्थित जनता जूनियर हाई स्कूल के दरवाजे पर युवक का शव लटका हुआ पाया गया।

 उन्होंने बताया कि युवक की पहचान प्रकाश (38 वर्ष) के रूप में हुई, जो गांव में ही किराए के कमरे में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था और एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चे लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी व बच्चों की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स