Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन करेंगी वापसी, निर्माता असित मोदी ने की पुष्टि

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 15, 2025

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन करेंगी वापसी, निर्माता असित मोदी ने की पुष्टि

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने एक इंटरव्यू में पुष्टि की कि पूरी टीम दर्शकों को नई दयाबेन से मिलवाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। दिशा वकानी ने पहले दयाबेन का किरदार निभाया था। लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था। शो की टीम वकानी को वापस लाने की कोशिश करती रही, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो सकता है। इसी बीच तारक मेहता के इस पॉपुलर किरदार को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दयाबेन का किरदार जल्द ही शो में वापसी करेगा। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस किरदार के लिए कुछ अभिनेत्रियों को शॉर्टलिस्ट किया है। यह पुष्टि फैंस के लिए अच्छी और दुखद खबर दोनों है।

 

इसे भी पढ़ें: Govinda के बारे में पूछे जाने पर Sunita Ahuja ने फोटोग्राफरों से मुंह बंद रखने को कहा


शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शो में दयाबेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी टीम इस प्रतिष्ठित किरदार को शो में वापस लाने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं कर रही हैं, बल्कि कोई और अभिनेत्री उनकी जगह लेगी।


इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में असित मोदी ने शो में दयाबेन के किरदार की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "लोग शिकायत करते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो पसंद नहीं आ रहा है, और मैं भी इससे सहमत हूँ। मैं जल्द ही दया भाभी को वापस लाऊंगा। लेखकों और अभिनेताओं की पूरी टीम दया भाभी की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है। दया भाभी जल्द ही वापस आएंगी। हम केवल यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी वापस आ जाएँ। उनके पास पारिवारिक जिम्मेदारियाँ हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | दिव्यांका त्रिपाठी ने हैरान करने वाली तस्वीरें शेयर की, सैफ अली खान पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा


असित मोदी ने आगे कहा, 'मैंने दयाबेन के किरदार के लिए कुछ अभिनेत्रियों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप सभी जल्द ही उनसे मिलेंगे भी। दिशा वकानी को शो छोड़े पांच साल हो गए हैं और हम आज भी उन्हें मिस करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का बहुत ख्याल रखती थीं। हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसा कोई किरदार ढूंढना है।'


दयाबेन कब वापस आएंगी?

दिशा वकानी शो में दयाबेन का किरदार निभा रही थीं, लेकिन पिछले कई सालों से वो स्क्रीन से दूर हैं और अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं। लेकिन, दिशा वकानी के फैंस आज भी उन्हें स्क्रीन पर दयाबेन के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं। वहीं दूसरी तरफ परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के बीच दिशा वकानी के लिए स्क्रीन पर वापसी करना मुश्किल होता जा रहा है। काफी समय से चर्चा थी कि दिशा जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करेंगी।


प्रमुख खबरें

Akshaya Tritiya पर Kangana Ranaut एमपी हाउस में शिफ्ट हुईं, दिल्ली की चाट उठाया का लुत्फ़

बिहार चुनाव से पहले जाति जनगणना का श्रेय लेने की मची होड़, कांग्रेस और राजद बता रहे अपनी जीत

Instagram पर कम हो गये थे फॉलोवर्स, Worthless हो रहा था महसूस... 25 साल की Influencer Misha Agrawal ने कर ली आत्महत्या

बिहार के खेल ‘वैभव’ से दुनिया हो रही परिचित