डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

सेंचुरियन। डेविड मिलर के 18 गेंद में 40 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 126 रन बनाये। बारिश के कारण मैच प्रति टीम 10 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 107 रन ही बना सकी। 

श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही और निरोशन डिकवेला तथा धनंजय डिसिल्वा ने पहले विकेट के लिये 31 गेंद में 59 रन बनाये लेकिन इसके बाद वे लय कायम नहीं रख सके। डिकवेला 19 गेंद में 43 रन बनाकर लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिये मिलर ने अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े। नये कप्तान फरहान बेहार्डियेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिये 23 गेंद में 51 रन बनाये। बेहार्डियेन ने 18 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज