Maharashtra News: डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहली बार देवेंद्र फडणवीस MNS प्रमुख राज ठाकरे के घर जाकर करेंगे मुलाकात

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2022

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात करेंगे। देवेंद्र फडणवीस दोपहर 2 बजे दादर के शिवतीर्थ स्थित राज ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे। नई भाजपा और शिंदे सरकार बनने के बाद दोनों नेता पहली बार मिलेंगे। उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने के बाद राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था। उसके बाद फडणवीस ने राज ठाकरे से कहा था कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। उसके बाद दोनों आज दोपहर 2 बजे मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता श्रीकांत देशमुख का महिला के साथ वीडियो वायरल, पद से देना पड़ा इस्तीफा

कुछ दिन पहले राज ठाकरे की सर्जरी हुई थी। वह यात्रा उसी पृष्ठभूमि में दोनों की मुलाकात होने जा रही है। जब देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करना पड़ा तो राज ठाकरे ने उनकी प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा था। जब आप तीर से निशाना लगाने के लिए धनुष की प्रत्यंचा को पीछे खींचते हैं, तो इसे झटका नहीं कहा जाता है। उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह राज ठाकरे से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। इसी के तहत आज दोनों नेताओं की मुलाकात होगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता श्रीकांत देशमुख का महिला के साथ वीडियो वायरल, पद से देना पड़ा इस्तीफा

जब राज ठाकरे ने शिवतीर्थ नामक एक नया घर बनाया था, तब देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस ने वहां जाकर आतिथ्य स्वीकार किया था। उसके बाद एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात हो रही है। शिवसेना के भाजपा से अलग होने के बाद से देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच दोस्ती बढ़ी हुई लगती है। अब शिवसेना का एक दल देवेंद्र फडणवीस के साथ है। अब यह उत्सुक है कि इन दोनों नेताओं की बैठक में क्या चर्चा हुई।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम