By एकता | Feb 09, 2023
आजकल लोगों की जिंदगी तनाव से भरी हुई है, जिसका सीधा असर उनकी सेक्स लाइफ पर पड़ रहा है। जैसे-जैसे लोगों की जिंदगी में तनाव का स्तर बढ़ने लगता है वैसे-वैसे बेडरूम में उनकी सेक्स परफॉर्मेंस खराब होती चली जाती है। सेक्स परफॉरमेंस का खराब रोमांटिक रिश्ते और लोगों के खुद के आत्मविश्वासी के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। सेक्स लाइफ और बैडरूम में अपनी परफॉरमेंस को ठीक करना कोई बड़ी बात नहीं है। इसके लिए आपको अपनी डाइट में डार्क चॉकलेट को शामिल करना है, बाकी का काम यह खुद बी खुद कर देगी। डार्क चॉकलेट सेक्स लाइफ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। यह बात बहुत से अध्ययनों में साबित भी हो चुकी है। इसलिए सेक्स एक्सपर्ट्स कपल्स को डार्क चॉकलेट का नियमित सेवन करने की सलाह देते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि डार्क चॉकलेट कैसे आपकी सेक्स लाइफ और परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है।
डार्क चॉकलेट सेक्स लाइफ को कैसे बेहतर बनाती है?
सेक्स एक्सपर्ट्स, कपल को बेहतर सेक्स लाइफ के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आम चॉकलेट के मुकाबले डार्क चॉकलेट में कोकोआ की अच्छी मात्रा पाई जाती है। कोकोआ एक एंटीऑक्सीडेंट्स होता है, जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। बेहतर ब्लड सर्कुलेशन से शरीर के सभी हिस्सों, जिनमें महिला और पुरुष दोनों के प्राइवेट पार्ट भी शामिल है, में ब्लड अच्छे से फ्लो होता है। इसकी वजह से लोगों की सेक्स लाइफ बूस्ट होती है।
डार्क चॉकलेट में फेनाइलेथैलामाइन नाम का कंपोनेंट भी पाया जाता है, जिसे 'लव केमिकल' के नाम से भी जाना है। यह केमिकल शरीर में डोपामाइन जैसे हार्मोन को बनाता है, जो हमारे दिमाग में प्लेज़र सेंटर को प्रभावित करता है। यहीं वजह है कि चॉकलेट का सेवन करने के बाद लोगों का मूड अच्छा होता है और वह सेक्स के प्रति आकर्षित होते हैं।
पुरुषों के लिए फायदेमंद डार्क चॉकलेट
पुरुष अगर बिस्तर पर ख़राब परफॉरमेंस से जूझ रहे हैं तो उन्हें डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए। बेल्जियम के वैज्ञानिक के एक अध्ययन के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति सेक्स करने से पहले डार्क चॉकलेट का सेवन करता है तो वह बिस्तर पर लगभग छह घंटे तक टिक सकता है। इसके अलावा डार्क चॉकलेट इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को कम करने में भी काफी मदद करती है।
महिलाओं के लिए फायदेमंद डार्क चॉकलेट
पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए डार्क चॉकलेट ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। डार्क चॉकलेट महिलाओं की सेक्स इच्छा को बढाती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, महिलाएं सेक्स से पहले अगर डार्क चॉकलेट का सेवन करती हैं तो उन्हें अच्छे से ऑर्गेज्म प्राप्त होता है। इसके अलावा वह सेक्स सेशन को ज्यादा अच्छे से एंजॉय कर पाती हैं।