भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का अगला मैच बहुत बड़ा होगा: डेनियल विटोरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

नाटिंघम। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को ‘बहुत बड़ा’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि लगातार तीन जीत के बाद कीवी टीम कुछ स्वच्छंद होकर खेल सकती है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की लेकिन उसकी असली परीक्षा 13 जून को भारत के खिलाफ होगी जिसने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया है। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम थी अति उत्साहित, हमें कुछ साबित करना था: कोहली

विटोरी ने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा कि तीन मैचों में तीन जीत न्यूजीलैंड के लिये मनोबल बढ़ाने वाली हैं लेकिन भारत के खिलाफ अगला मैच बहुत बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत के खिलाफ मैच में माहौल पूरी तरह से भिन्न होता है और वह वास्तव में दबाव की स्थिति होती है। भारत संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और खचाखच भरे स्टेडियम में मैच खेलना रोमांचक होगा।

इसे भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बोले- हमने तीनों विभागों में किया अच्छा प्रदर्शन

विटोरी ने कहा कि यह विश्व कप है और अगर आप खुद को दबाव में रखकर खेलते हो तो स्वयं के लिये मुश्किलें खड़ी करते हो लेकिन अभी तीन जीत के बाद वे कुछ स्वच्छंद होकर खेल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ