तलाक की अफवाहों के बीच Nikhil Patel के पास वापस लौट गयी Dalljiet Kaur? केन्या से शेयर की कुछ तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल

By रेनू तिवारी | Jun 13, 2024

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री दलजीत कौर ने एनआरआई व्यवसायी निखिल पटेल से शादी कर ली है। दलजीत के अपने बेटे जेडन के साथ भारत लौटने के बाद दोनों के बीच तलाक की अफवाहों की वजह से यह खबर चर्चा में है। दलजीत के अपने पति निखिल से अलग होने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। केन्या जाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ लोग दलजीत कौर काफी ज्यादा उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दलजीत आपको अपना आत्मसम्मान बरकरार रखना चाहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि निखिल ने आपको कितना गलत बोला, आप उसके पास कैसे वापस जा सकती हो।

 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slap Controversy | कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर करण जौहर ने किया रिएक्ट, जानें फिल्म निर्माता ने क्या कहा?


इस सब के बीच दलजीत कौर ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर केन्या से अपनी 'गर्ल स्क्वाड' की एक तस्वीर शेयर की। दलजीत के पति निखिल जो केन्या में रहते हैं, ने दलजीत की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी टीम ने दलजीत से संपर्क किया था कि वह उनके घर से उनका सामान ले जाए, नहीं तो वह उसे दान में दे देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनकी सहमति के बिना उनके विवाह समारोह की तस्वीरें और वीडियो फुटेज शेयर करने के लिए उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Border Completed 27 Years | सुनील शेट्टी से लेकर सनी देओल तक, क्लासिक कल्ट का हर किरदार था बेहद खास


दलजीत कौर केन्या लौटीं?

मंगलवार को दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह पीले रंग की ड्रेस में दिख रही थीं और अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में मस्ती करती नजर आ रही थीं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'जब आप अपनी गर्ल स्क्वाड से मिलते हैं...' दलजीत ने निखिल पर विवाहेतर संबंध रखने का आरोप लगाया और निखिल ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

 

बता दें कि दलजीत की शादी पहले शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन 2015 में शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद दोनों अलग हो गए। उनका एक बेटा है जिसका नाम जेडन है।


प्रमुख खबरें

Constitution Day Of India 2024: हमारा संविधान और हमारा लोकतंत्र

Adani Group से तेलंगाना सरकार नहीं लेगी 100 करोड़ रुपए का दान! सीएम रेवंत रेड्डी ने किया ऐलान

40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकर ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

DUSU Election Result 2024: NSUI 3 सीटों पर एबीवीपी से आगे चल रही , अभी मतगणना जारी है