Kanpur में रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर, बड़ा हादसा टला, लगातार हो रही ऐसी घटनाएं
By रितिका कमठान | Jan 02, 2025
कानपुर में रेल लाइन पर सिलेंडर मिलने की घटनाएं काफी आम हो गई है। इस बार पांच किलो का एक सिलेंडर शिवराजपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला है। ये सिलेंडर खाली था जो एक बैग में रखा था। चार महीने पहले भी कालिंदी एक्सप्रेस के रास्ते पर सिलेंडर रख कर इसे रोकने की कोशिश की गई थी।