बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के लिए खाना पकाने के दौरान सिलेंडर फटा, 25 लोग घायल

By रेनू तिवारी | Oct 29, 2022

बिहार में छठ का तैयार जहां धूम-धाम से मनाया जा रहा है वहीं राज्य से एक बहुत ही दुखद खबर आयी हैं। खबरों के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद जिले में आज तड़के एक घर में भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई तब छठ की तैयारियां की जा रही थी।


अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनिल गोस्वामी का परिवार, जो घर का मालिक है, छठ पूजा के लिए दोपहर करीब 2.30 बजे खाना बना रहा था। अनिल ने कहा 'हम छठ पूजा की तैयारी कर रहे थे, मेरी पत्नी खाना बना रही थी। मेरी दुकान में सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई। मेरे परिवार के सदस्य घायल हो गए।


उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया, लेकिन रसोई गैस के सिलेंडर फटने से आग और बढ़ गई। अधिकारियों ने कहा कि घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स