दिसंबर तक पूरे देश में कस्टम डिपार्टमेंट लागू करेगा ये सर्विस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020

नयी दिल्ली। सीबीआईसी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग 31 दिसंबर तक पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से संपर्क रहित मूल्यांकन लागू करेगा, जिसकी शुरुआत सोमवार को चेन्नई और बेंगलुरु से हुई। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक परिपत्र में कहा कि चूंकि संपर्क रहित मूल्यांकन (जिसे आमतौर पर अप्रत्यक्ष या आभासी मूल्यांकन के रूप में जाना जाता है) सीमा शुल्क मूल्यांकन के मौजूदा तरीके से एकदम अलग है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है, ताकि व्यापारियों और हितधारकों के काम में किसी तरह की बाधा के बिना इन बदलावों को अपनाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में आएगी 1946 के बाद सबसे बड़ी आर्थिक मंदी, अर्थशास्त्रियों ने जताई आशंका

परिपत्र में कहा गया, ‘‘इस प्रकार बोर्ड ने चरणबद्ध तरीके से संपर्क रहित मूल्यांकन शुरू करने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत उन स्थानों से होगी, जिन्हें पहले की पायलट कार्यक्रमों का अनुभव है।’’ परिपत्र में कहा गया है कि पहला चरण बेंगलुरु और चेन्नई में आठ जून 2020 से शुरू होगा, जो मुख्य रूप से सीमा शुल्क अधिनियम, 1975 अध्याय 84, 85 के तहत आने वाली आयातित वस्तुओं के लिए होगा। अध्याय 84, 85 कुछ मशीनों और बिजली के उपकरणों से संबंधित है। इसमें कहा गया कि 31 दिसंबर 2020 तक पूरे भारत में चरणबद्ध ढंग से संपर्क रहित मूल्यांकन को लागू करने की योजना है। सीबीआईसी ने चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और विशाखापत्तनम में सीमा शुल्क केंद्रों पर इसके लिए पायलट योजनाओं का संचालन किया है।

प्रमुख खबरें

Mangalsutra Designs: इस फेस्टिव सीजन में ट्राई करें चेन मंगलसूत्र, पतिदेव भी देखकर हो जाएंगे खुश

मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं या नहीं? बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल 550 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार, कंपनी की कीमत होगी आसमान पर

Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें इन चीजों का दान, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी