By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) चेन्नई और सलेम में सुपर किंग्स अकादमी - लड़कों और लड़कियों के लिये क्रिकेट कोचिंग सेंटर - बना रही है जो अप्रैल से काम करना शुरू कर देगी।
सीएसके की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुपर किंग्स अकादमी दो केंद्र से शुरू होगी और फिर इसे आगे बढ़ाया जायेगा। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन ने विज्ञप्ति में कहा कि ये अकादमी पूरे साल कोचिंग देंगी। सीएसके के गेंदबाजी कोच एल बालाजी ने कहा कि फ्रेंचाइजी की ओर से यह अच्छी शुरूआत है।