अलवर में भीड़ ने पीट पीटकर कर किशोर को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2021

राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक किशोर को भीड़ ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल किशोर की बाइक से एक 8 साल की बच्ची को टक्कर लग गई थी। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। किशोर की उम्र 17 साल बताई गई है। भीड़ ने इतनी बेरहमी से किशोर की पिटाई कि उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुरी तरह से घायल किशोर को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के राज्यपाल ने 1971 युद्ध के नायकों को सम्मानित किया

किशोर की मौत के इस मामले को पहले मॉब लिंचिंग करार दिया गया था। यह घटना 15 सितंबर की है लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब एनसीपीसीआर ने इस मामले में एसपी को नोटिस जारी किया है। इस मामले में आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स का भी संज्ञान लिया है।

एसपी से इस मामले में आयोग ने 10 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है और साथ ही टेकन रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। वहीं मृतक किशोर के परिजनों से आयोग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र भी मांगा गया है। 18 सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। जिसके बाद उन्होंने हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम किया और यह जाम 5 घंटे तक लगा रहा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स