एनसीआर में लूट की सौ वारदातें कर चुका बदमाश गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

नोएडा। नोएडा में थाना ईकोटेक पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 30 हजार रूपए की नगदी व लूट का अन्य सामान बरामद किया है। बदमाश ने एनसीआर में सौ से ज्यादा लूट की वारदातें अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकले थाना ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी बलवान सिंह ने एक सूचना के आधार पर दो बदमाशों का पीछा किया। ये बदमाश लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे।

 

पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाशों की मोटरसाइकिल गिर गयी और संतोष नामक बदमाश पकड़ में आ गया। उसका साथी विक्की मौके से भाग गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी लूटपाट से हासिल रकम में से 30 हजार रूपए की नगदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, पर्स व देशी तमंचा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे चलते हुए वाहन चालकों को ओवरटेक करके उन्हें रोक लेते हैं और लूटपाट करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में सौ से अधिक बार लूटपाट करने की बात स्वीकार की है।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

Hindu Studies में पीएचडी कार्यक्रम की तैयारी, दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 एकेडमिक सेशल को लेकर क्या आया नया अपडेट

ED कार्यालय पहुंचे संजय सिंह, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ की शिकायत, पैसे बांटने का आरोप