पाकिस्तान को मीडिया अधिकारों से आठ से दस अरब रूपये मिलने की उम्मीद

By Kusum | Aug 16, 2023

 पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों को पाकिस्तान सुपर लीग और टीम के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया अधिकारों से आठ से दस अरब रूपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। पीसीबी अगले चार साल के चक्र में टीम के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और पीएसएल के मीडिया अधिकारों के लिये टेंडर आमंत्रित करेगा।

पीसीबी इन मैचों के प्रोडक्शन अधिकारों के लिये भी निविदायें आमंत्रित करेगा। सूत्रों के अनुसार दो पाकिस्तानी चैनलों ने पीएसएल और टीम के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया अधिकारों के लिये बोर्ड से संपर्क किया है लेकिन उनमें से एक को सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर रखा है। एक तीसरा चैनल विदेशी निवेशक के साथ मीडिया अधिकारों की दौड़ में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में हिंसा के कारण श्रीलंकाई टीम ने बीच में छोड़ा दौरा, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

Parliament Diary: अदाणी और संभल मुद्दे पर विपक्ष का हंगाना, लोकसभा-राज्यसभा कल तक स्थगित

बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका दायर, यूनुस सरकार ने बताया धार्मिक कट्टरपंथी संगठन

CM पद पर खींचतान के बीच दिल्ली बुलाए गए फडणवीस, शिवसेना बोली- शिंदे के लिए उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं