Jammu and Kashmir में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मदद देने वालों पर कसा शिकंजा, 4 गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jan 01, 2025

आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता में सुरक्षा बलों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के त्राल से प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: उधमपुर में बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत, चार महीने से था इंतजार

जम्मू कश्मीर के सांबा और जम्मू जिलों में दो कथित अपराधियों को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विजयपुर निवासी राहुल कुमार को हिरासत में लेने का औपचारिक आदेश सांबा जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त करने के बाद पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में उसे कठुआ जिला जेल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि कुमार की कुख्यात आपराधिक गतिविधियों ने क्षेत्र में सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है। 

इसे भी पढ़ें: Kashmir Snowfall | जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला खंड पर ट्रेन सेवाएं स्थगित

प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तथा समाज से मादक पदार्थ की बुराई को समाप्त करने के लिए जम्मू में पुलिस ने वांछित मादक पदार्थ तस्कर विशाल कटारिया उर्फ ​​कन्नू के खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे पुंछ जिला जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि मीरां साहिब निवासी कटारिया पर जम्मू संभागीय आयुक्त से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025: हर 12 साल पर ही क्यों होता है महाकुंभ मेले का आयोजन, जानिए इसके पीछे का रहस्य

रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उद्योग, शिक्षा जगत के बीच समन्वय अहम : वैष्णव

आईयूएमएल सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुक रही : मुख्यमंत्री विजयन

हैदराबाद में बालकनी से गिरकर सेना के कैप्टन की मौत