By Kusum | Aug 28, 2023
अक्सर फुटबॉल के खेल में रेड कार्ड का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा। लेकिन क्रिकेट में रेड कार्ड का इस्तेमाल इतिहास में पहली बार हुआ है। दरअसल, सीपीएल में एक मुकाबले के दौरान पहली बार अंपायर ने रेड कार्ड का इस्तेमाल किया। रेड कार्ड के बाद कीरनो पोलार्ड की टीम को 10 प्लेयर्स के साथ खेली वहीं इस दौरान सुनील नारायण को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
सुनील नारायण को मिला पहला रेड कार्ड
कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में रेड कार्ड का इस्तेमाल हुआ। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड हैं, इसी टीम में सुनील नारायण को अंपायर ने रेड कार्ड दिया जिस कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा। टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली, हालांकि, बावजूद इसके वो 6 विकेट से मैच जीत गई।
क्रिकेट में रेड कार्ड
बता दें कि, क्रिकेट में रेड कार्ड का इस्तेमाल पहली बार हुआ है। ये कैरिबियन प्रीमियर लीग में नियम लाया गया है। जो स्लो ओवर रेट के कारण दिया जाता है। आईपीएल से लेकर अन्य लीग और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में काफी मैच हमें ऐसे देखने को मिलते हैं। जो तय समय से ज्यादा चलते हैं। इसके अलावा आईपीएल में अतिरिक्त फील्डर 30 गज की सीमा के अंदर रहता है लेकिन रेड कार्ड का इस्तेमाल पहली बार किसी लीग में हो रहा है।