Odisha में गोरक्षकों ने गोमांस के संदेह में ट्रक को रोका, चालक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2024

 पुलिस ने रविवार को ओडिशा के गंजाम जिले में मांस से भरे एक कंटेनर ट्रक को तब जब्त कर लिया जब स्थानीय गौरक्षकों ने वाहन को गोमांस होने के संदेह में रोका। पुलिस के अनुसार, वाहन के चालक की पहचान हरियाणा के ए खान के रूप में हुई है। उसके पास खेप से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कंटेनर में भरे मांस की पहचान के लिए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंटेनर ओडिशा के खुर्दा से आंध्र प्रदेश की ओर जा रहा था। उन्होंने कहा कि गोरक्षा समूह के कार्यकर्ताओं ने चामाखंडी थाना क्षेत्र के पोकडीबांध के पास वाहन को रोक लिया और इसमें गोमांस होने का संदेह व्यक्त किया।

चामाखंडी थाना प्रभारी बिद्या भारती नायक ने कहा, ‘‘हम मौके पर पहुंचे और मांस से भरे वाहन को जब्त कर लिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वह मांस के परिवहन के लिए अधिकृत वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कंटेनर में करीब 18 टन मांस लदा था।

प्रमुख खबरें

Weather updates| IMD ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, गुजरात में बारिश के बीच ‘रेड’ अलर्ट जारी

Sheikh Hasina ने बांग्लादेश-भारत संबंधों को दक्षिण एशिया के लिए एक मिसाल बताया

Hathras stampede: भगदड़ में लापता लोगों के रिश्तेदार हुए परेशान, खोज खबर जानने में जुटे, अब तक 121 की मौत

‘उच्छृंखल छात्र नेता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं Rahul Gandhi: Uma Bharti