Sheikh Hasina ने बांग्लादेश-भारत संबंधों को दक्षिण एशिया के लिए एक मिसाल बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2024

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए एक मिसाल के रूप में देखा जा सकता है।

हसीना ने यह टिप्पणी भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान की। एडमिरल त्रिपाठी ने 30 जून को बांग्लादेश की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की,जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना और समुद्री क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते तलाशना है।

प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव नईमुल इस्लाम खान ने शेख हसीना के हवाले से कहा, ‘‘बांग्लादेश और भारत ने बातचीत के जरिए कई समस्याओं का समाधान किया है। यह संबंध कई अन्य पड़ोसी देशों के लिए एक आदर्श और मिसाल बन सकता है।’’ हसीना ने कहा कि दोनों पड़ोसियों ने भूमि सीमा और समुद्री सीमा जैसे लंबित मुद्दों को सुलझा लिया है। त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें बांग्लादेश में घर जैसा महसूस हुआ, क्योंकि प्रकृति की दृष्टि से बांग्लादेश और भारत के बीच बहुत कम अंतर हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा