हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,841, हिमाचल प्रदेश में 1,975 नये मामले सामने आये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2022

चंडीगढ़/शिमला/श्रीनगर|  हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 8,841 नये मामले सामने आये, जबकि महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई। वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कोविड के क्रमश: 1975 और 2,456 नये मामले सामने आये। इन राज्यों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हरियाणा में एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 41,420 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार गुरूग्राम जिले में कोविड से दो लोगों की मौत हुई और फतेहाबाद, जींद, यमुनानगरर और सिरसा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,091 हो गई है।

शिमला से प्राप्त खबर के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,975 नये मामले सामने आये, जबकि महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,872 हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और शिमला से सांसद सुरेश कश्यप कोरोना संक्रमित हो गये हैं। अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट में, ठाकुर और कश्यप ने कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये है।

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,456 नये मामले सामने आये, जबकि महामारी से पांच और लोगों की मौत होने से केंद्र शसित प्रदेश में कुल मृतक संख्या 4,557 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नये मामलों में से 934 जम्मू संभाग से और 1,522 कश्मीर संभाग से हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,003 हैं।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स