Covid 19 in India| बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन की मौत, 4100 से अधिक हुए एक्टिव मामले, डरा रहे आंकड़े

By रितिका कमठान | Dec 26, 2023

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के कुल 412 मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 293 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। तीनों ही मौतें कर्नाटक राज्य में हुई है। वर्तमान में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4170 तक पहुंच गई है।

केरल में नहीं मिला नया मरीज
आंकड़ों के मुताबिक केरल में मंगलवार को कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। केरल में कोरोना संक्रमण से कुल 32 मरीज ठीक हो गए है। एक्टिव मामले राज्य में 3096 तक हो गए है। वहीं महाराष्ट्र में 168, तमिलनाडु में 139, कर्नाटक में 436 एक्टिव मामले है।

जेएन.1 वेरिएंट के मामले भी आए सामने
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में नए वैरिएंट जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज हो चुके है।  

प्रमुख खबरें

Hezbollah और Hamas पर Israel का जोरदार अटैक, हवाई हमलों में एक साथ तबाह कर दिए Gaza-Beirut, सुरंग भी नष्ट की

दिवाली के बाद कर्मफलदाता शनि का बड़ा परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Amethi Murder Case । आरोपी को रायबरेली जेल में किया गया स्थानांतरित

फतेहपुर में बारूद की आग से झुलसकर पटाखा फैक्टरी संचालक और उसके बेटे की मौत