अमेरिका में अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने के बाद बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के कई राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्था को खोलना शुरू कर दिया है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इससे कोविड-19 के मामले बढ़ते हैं तो यह स्पष्ट होने में कई सप्ताह लग सकते हैं। पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति अलग-अलग है। कुछ स्थानों पर मामले बढ़ रहे हैं तो कुछ स्थानों पर मामले घट रहे हैं। इसके अलावा संक्रमण नाटकीय रूप से कई स्थानों पर इधर-उधर हो सकता है। हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर थॉमस तसाई ने कहा, ‘‘चुनौती यह है कि हमारा ध्यान राष्ट्रीय आंकड़ों पर केंद्रित है जबकि हम यह देख रहे हैं कि 50 विभिन्न स्थानों पर 50 अलग-अलग आंकड़ें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और हम कोविड-19 के बारे में यह देख चुके हैं कि स्थिति और प्रभाव प्राय: स्थानीय होते हैं।’’ कुछ राज्यों ने दो सप्ताह बाद ही बंद में रियायत देना शुरू कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका मान चुका हैं चीन को कोरोना का जिम्मेदार, ट्रंप से अटॉर्नी जनरल ने की ये अपील

टेक्सास में शॉपिग मॉल खुलने शुरू हो गए, दक्षिण कैरोलाइना में समुद्र तट पर स्थित होटलों को खोला गया और वायोमिंग में जिम तक खोल दिए गए। जॉर्जिया देश का ऐसा पहला राज्य बना जहां कुछ कारोबारों के दरवाजे खोले गए। जॉन हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी ने कहा कि कारोबारों को खोले जाने का प्रभाव करीब पांच से छह सप्ताह बाद ही दिख सकता है। वॉटसन ने एक ईमेल में कहा, ‘‘जैसा कि हमने शुरुआत में देखा कि कोविड-19 महामारी धीरे-धीरे शुरू होताी है और यह कुछ समय अपना पांव जमाने में लेती है और फिर प्रत्यक्ष तौर पर इसका असर दिखने लगता है।’’

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन भारतीय-अमेरिकी समुदाय को करेंगे संबोधित

कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्टि वाले मामलों के विश्लेषण में एसोसिएटेड प्रेस ने पाया कि मिनिसोटा के हेनेपिन काउंटी, वर्जीनिया के फेयरफाक्स काउंटी में रोजाना नए मामले बढ़ रहे हैं जबकि न्यू जर्सी के बर्गन काउंटी, मिशिगन के वेन काउंटी में मामलों में गिरावट आ रही है। इसी बीच जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने आगाह किया है कि हो सकता है कि नया कोरोना वायरस यहां रहने के लिए आया है। एक संवाददाता सम्मेलन में डॉक्टर माइकल रायन ने कहा कि हो सकता है कि यह वायरस कभी खत्म न हो। दुनिया के विभिन्न देशों की तरह अमेरिका में भी बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां कोरोना वायरस की वजह से गई हैं। अप्रैल में अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़कर 14.7 फीसदी तक हो गयी थी। यह महामंदी के दौर के बाद सबसे बड़ा स्तर है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा