नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, अब इस राज्य में 3,000 के पार हुए केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2022

तिरुवनंतपुरम।केरल में कोविड-19 के 3,419 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,89,307 हो गयी है और उपचाराधीन मामलों की संख्या 18,345 पर पहुंच गयी है। केरल सरकार की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,488 मरीज मिले, जो राज्य में पिछले दो-तीन महीनों में सबसे अधिक संख्या है। बुधवार को आठ और मरीजों की मौत होने से राज्य में 15 जून तक संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 69,853 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के सात हजार से अधिक मामले सामने आये

केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की कि बृहस्पतिवार से छह दिन तक चलने वाला विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत जरूरतमंदों को एहतियाती खुराक दी जाएगी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 60 साल से अधिक आयु, बुढ़ापे या बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़े व्यक्तियों या वृद्धाश्रमों में रह रहे लोगों को घर पर ही एहतियाती खुराक देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड के मामलों में धीरे धीरे वृद्धि को देखते हुए हर किसी को मास्क पहनने की आवश्यकता है। विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामले ओमीक्रोन स्वरूप के है जो बहुत तेजी से फैलता है और अत: हर किसी को संक्रमित होने से बचने के लिए कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

गुजरात: 11 की बच्ची के साथ हुआ था बलात्कार, पीड़िता की दो दिल के दौरे के बाद अस्पताल में मौत

बलात्कार, एसिड अटैक और POCSO केस के पीड़ितों को मुफ्त इलाज से मना नहीं कर सकते हॉस्पिटल, दिल्ली HC का बड़ा फैसला

Blake Lively के मुकदमे से बढ़ी Justin Baldoni की मुश्किलें, प्रतिष्ठित पुरस्कार वापस लिया गया

Biden ने जाते-जाते 37 गुनहगारों को दे दी नई जिंदगी, फांसी को उम्रकैद में बदला, किन 3 की मौत की सजा को रखा बरकरार