By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2022
तिरुवनंतपुरम।केरल में कोविड-19 के 3,419 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,89,307 हो गयी है और उपचाराधीन मामलों की संख्या 18,345 पर पहुंच गयी है। केरल सरकार की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,488 मरीज मिले, जो राज्य में पिछले दो-तीन महीनों में सबसे अधिक संख्या है। बुधवार को आठ और मरीजों की मौत होने से राज्य में 15 जून तक संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 69,853 हो गयी।
केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की कि बृहस्पतिवार से छह दिन तक चलने वाला विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत जरूरतमंदों को एहतियाती खुराक दी जाएगी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 60 साल से अधिक आयु, बुढ़ापे या बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़े व्यक्तियों या वृद्धाश्रमों में रह रहे लोगों को घर पर ही एहतियाती खुराक देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड के मामलों में धीरे धीरे वृद्धि को देखते हुए हर किसी को मास्क पहनने की आवश्यकता है। विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामले ओमीक्रोन स्वरूप के है जो बहुत तेजी से फैलता है और अत: हर किसी को संक्रमित होने से बचने के लिए कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।