By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2019
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के धन की कथित हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार फोर्टिस के पूर्व प्रवर्तकों मालविंदर सिंह और उनके भाई शिविंदर सिंह को बृहस्पतिवार को14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट निशांत गर्ग ने तीन अन्य आरोपियों-सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना- को भी 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिंह बंधु ने जमानत याचिका दायर की थी जिस पर शुक्रवार को अरोड़ा की याचिका के साथ सुनवाई होगी।