‘पीटीआई’ के चुनाव चिह्न बल्ले को बहाल करने संबंधी अदालत का फैसला त्रुटिपूर्ण : प्रधान न्यायाधीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2024

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चुनाव चिह्व बल्ले को बहाल करने संबंधी उच्च न्यायालय के फैसले को प्रथमदृष्टया त्रुटिपूर्ण करार दिया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को पेशावर उच्च न्यायालय (पीएचसी) के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

निर्वाचन आयोग ने खान की पार्टी में संगठनात्मक चुनावों को असंवैधानिक घोषित कर पार्टी के चुनाव चिह्न बल्ले को रद्द कर दिया था, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार प्रधान न्यायाधीश ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि क्या उच्च न्यायालय ने ‘पीटीआई’ के संगठनात्मक चुनावों को कानून के अनुरूप पाया और पूछा, बल्ले को चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित करने का मुद्दा बाद में आता है।

सबसे पहले, हमें पार्टी के आंतरिक चुनावों की समीक्षा करनी होगी। न्यायमूर्ति ईसा के हवाले से खबर में कहा गया, अदालत ने सिर्फ यह आदेश दिया कि ‘पीटीआई’ को उसका चुनाव चिह्न वापस दिया जाना चाहिए। पेशावर उच्च न्यायालय का फैसला प्रथमदृष्टया त्रुटिपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

हथियार देना बंद कर देंगे...Israel पर भड़कना मोदी के दोस्त मैक्रों को पड़ गया भारी, नेतन्याहू के तेवर देख बदला बयान

NPS Vatsalya Yojana क्या है? इससे किसे फायदा मिलेगा?

सत्य पर आधारित नैतिक व चरित्रवान समाज की स्थापना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी : ओम बिरला

Vedanta प्रमुख अनिल अग्रवाल ने मां के निधन के बाद की दिल की बात, कहा- उनके बिना सब अधूरा...