अदालत ने 2018 के लूट के एक मामले में आरोपी को बरी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को लूटपाट के आरोपों से बरी करते हुए कहा कि पुलिस ने दोषपूर्ण जांच की और अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयानों में विरोधाभास पाए गए।

अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में ‘‘बुरी तरह विफल’’ रहा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत आरोपी वेद प्रकाश के खिलाफ एक मामले की सुनवाई कर रहे थे जिस पर 12 मई 2018 को उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में एक बस स्टैंड के समीप शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और पर्स लूटने का आरोप लगाया गया था। अ

दालत ने 18 अक्टूबर को सुनाए फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता और उसके मित्र के अनुसार किसी के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

अदालत ने कहा, ‘‘हालांकि, जांच अधिकारी ने फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया और उसे मामले में अभियोजन पक्ष का गवाह नहीं बनाया गया। इसलिए अभियोजन पक्ष अपनी कहानी को साबित नहीं कर पाया।’’

उसने कहा, ‘‘साथ ही अभियोजन यह भी साबित नहीं कर पाया कि आरोपी से बरामद मोबाइल फोन शिकायतकर्ता का था इसलिए रिकॉर्ड में उपलब्ध सामग्री के आधार पर आरोपी को मौजूदा मामले में लगाए आरोपों में दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार