By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024
तमिलनाडु वन विभाग ने बृहस्पतिवार को सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू की, जो तीन दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य की दस वन रेंज में लगभग 300 वन अधिकारी हाथियों की गणना करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि गणना के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें जानवरों के हमले से सुरक्षा के लिए अधिकारियों को आग्नेयास्त्र उपलब्ध कराना, पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराना शामिल है। वन अधिकारी शनिवार तक रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हाथियों की गिनती करेंगे।